*ब्रेकिंग न्यूज़*
*➡️ यूरिया खाद की मारामारी किसान हो रहे परेशान*
*➡️ यूरिया खाद को लेकर अन्नदाता किसानों की खिलखिलाती धूप में लगी लंबी कतार*
*➡️ उत्तर प्रदेश सरकार की किसानों को लेकर इतनी सुविधा देने के बाद भी सहकारी समिति के सचिव व कार्यकर्ताओं की बेरुखी किसानों के प्रति देखने को मिली*
*➡️ यूरिया खाद लेने के चक्कर में कतार में खड़े किसान आपस में ही कर रहे मारामारी*
*➡️ समिति के लचर व्यवस्था के कारण किसानों को झेलनी पड़ती हैं ऐसी परेशानियां*
*➡️ समिति की अगर खाद बंटाने की व्यवस्था को कर दिया जाए सुदृढ़ तो खत्म हो सकती है किसानों की परेशानी*
*➡️ मामला फतेहपुर जनपद के हथगाम विकासखंड क्षेत्र के सहकारी समिति उपकेंद्र रायचंद्रपुर का है*
