जनपद के युवाओं पर जमकर चढ़ा रील बनाने का जुनून , यातायात नियमों की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां*

Share this post

*औरैया से बड़ी खबर*

 

*जनपद के युवाओं पर जमकर चढ़ा रील बनाने का जुनून , यातायात नियमों की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां*जनपद के युवाओं पर जमकर चढ़ा रील बनाने का जुनून , यातायात नियमों की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां*

रील बनाने की दीवानगी अब युवाओं पर इस कदर हावी हो चुकी है कि वे अपनी जान और कानून दोनों से खिलवाड़ करने से भी नहीं चूक रहे। औरैया में कुछ युवकों के ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान हैं। इन वायरल वीडियो में एक काली स्कॉर्पियो दिखाई दे रही है, जिसकी फ्रंट शीशे पर पुलिस वाली लाल-नीली बत्ती लगी हुई है। वहीं गाड़ी में अमित सैनी रोहतकिया का मशहूर हरियाणवी गाना “काली गाड़ी” तेज आवाज़ में बजता हुआ सुनाई दे रहा है। वीडियो में युवक फिल्मी स्टाइल में रील बनाते नज़र आ रहे हैं, मानो किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो। दूसरे वीडियो में कुछ युवक चलती गाड़ियों की छतों पर बैठकर वीडियो बनाते दिख रहे हैं। ये खतरनाक करतब सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों और खुद की जान दोनों के लिए खतरा हैं। यह वीडियो बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बताया जा रहा है, जबकि स्कॉर्पियो वाला वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर रोड का बताया गया है। इन वीडियोज़ से साफ झलकता है कि कुछ युवाओं में रील और फॉलोअर्स बढ़ाने का जुनून इस हद तक पहुंच गया है कि वे ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम कानून तोड़ने से भी नहीं डर रहे। अब सवाल यह उठता है कि क्या रील फेम के लिए जान जोखिम में डालना और कानून का मज़ाक उड़ाना युवाओं का नया ट्रेंड बन चुका है?  पुलिस प्रशासन के लिए यह एक गंभीर चुनौती है — ऐसे वीडियो न सिर्फ ट्रैफिक नियमों की अवहेलना दिखाते हैं, बल्कि समाज में गलत संदेश भी फैलाते हैं।अब देखना यह होगा कि औरैया पुलिस इन वायरल वीडियोज़ पर क्या कार्रवाई करती है।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन