कौशाम्बी उoप्रo
*वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया!दीप प्रज्ज्वलित कर किया समारोह का शुभारंभ*

कौशाम्बी जनपद के संदीपनघाट थानांतर्गत स्थित महेश्वरी प्रसाद इण्टरमीडिएट कालेज आलमचन्द्र में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए,सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति माननीय भूषण रामकृष्ण गवई दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया,साथ ही नई पुस्तक का विमोचन एवं विद्यालय की परम्परागत छात्र-छात्राओं को स्मृति छात्रवृत्ति वितरण कर सम्मानित किया,साथ ही मुख्य न्यायमूर्ति गवई जी ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि व्यक्ति को अपनी संस्कृति,परंपरा को भूलना आत्मा से दूर हो जाने के समान है,क्योंकि विविधता में एकता ही भारत की आत्मा है,अगली कड़ी में उपस्थित विशिष्ट अतिथि मुख्य न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद माननीय अरूण भन्साली जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा वह कुंजी है जिससे लोकतंत्र के हर ताले को खोलती है,जो पूरे भारत की अदम्य इच्छाशक्ति का प्रमाण है जो उदाहरण स्वरूप कौशाम्बी की पावन धरती स्वयं भगवान बुद्ध के संदेशों की साक्षी है आदि शब्दों से अपने विचार रखे,कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संरक्षक एवं सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति माननीय विक्रम नाथ जी ने शिक्षा पर जोर देते हुए बोले कि शिक्षा और प्ररिश्रम के बिना कोई भी उंचाई संभव नहीं है,शिक्षा और मेहनत ही सफलता की असली चाभी है,जिससे हर ताला खोला जा सकता है,इस अवसर न्यायमूर्ति माननीय कुणाल रवि सिंह,सौमित्र दयाल सिंह उच्च न्यायालय इलाहाबाद,सौम्या अग्रवाल मण्डलायुक्त प्रयागराज,अजय कुमार मिश्रा पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, डाo.अमित पाल शर्मा जिलाधिकारी,राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी एवं भारी संख्या में गणमान्य लोगों की ऐतिहासिक गरिमामई उपस्थिति रही है।







