स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए यातायात विभाग चला रहा विशेष अभियान

फतेहपुर। जनपद में एसपी धवल जायसवाल के निर्देश व सीओ यातायात प्रगति यादव के नेतृत्व में स्कूली बच्चों को यातायात नियम और रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात विभाग ने एक विशेष अभियान की शुरूआत की। इस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्कूलों में पहुंचकर बच्चों, शिक्षकों, वैन चालक और कंडक्टरों को रोड सेफ्टी के लिए यातायात नियमों की पालना के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर टीएसआई लालजी सविता ने बताया कि बच्चों से संबंधित सड़क दुर्घटना के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों और स्कूल बस चालकों, परिचालकों को जागरूक करना जरूरी है। जिससे स्कूल बसों और बच्चों के साथ होने वाले सड़क हादसों में कमी आ सके। इसके अलावा स्कूल बसों का निरीक्षण किया जा रहा है। बस चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस, बस में लगे कैमरे, प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, फिटनेस प्रमाण पत्र, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र, बीमा के कागजात चेक किए। एसपी का कहना है कि स्कूल बस चालको और परिचालको के लिए विशेष दिशा निर्देश हैं। अगर इन नियमों में किसी भी प्रकार से लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिलेे के सभी स्कूलों की बसों को ट्रैफिक पुलिस की ओर से समय-समय पर लगातार जांच की जाएगी।







