बस्ती यूपी
सैक्स रैक्ट का भंडाफोड़, छः जोडे हुये बरामद।
जनपद के नेशनल हाईवे के किनारे स्थिति होटल जीसी पैलेस मे सीओ हरैया संजय सिहव प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिह द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी में पुलिस ने 6 संदिग्ध लोगों को बरामद किया जिसमें जीसी पैलेस मलिक हरिश्चंद्र वर्मा व उनके 5 लोगों को कमरे मे संदिग्ध परिस्थितियों मे बरामद किया ग्रामीणों ने बताया की इस होटल मे पिछले तीन माह से अनैतिक देह व्यापार संचालित हो रहा था मुखबिर की सूचना पर सीओ हरैया संजय सिंह व थाना हरैया प्रभारी तहसील तहसीलदार सिंह एव महिला आरक्षणों के द्वारा टीम बनाकर के संयुक्त रूप से जीसी पैलेस पर छापेमारी की गई जिसमें लगभग आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे से बरामद किया सीओ हरैया ने प्रेसवार्ता कर इस सैक्स रैकट का खुलासा करते हुये बताया की इस छापेमारी मे होटल मालिक हरिश्चंद्र वर्मा सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इन लोगों को होटल के कमरे मे संदिग्ध परिस्थितियों मे पुलिस ने बरामद किया इनके पास से 06मोबाइल फोन 2050 रुपए नगद व 10 पैकेट कंडोम एव आपात सामग्री को पुलिस ने बरामद किया है पुलिसया पूछताछ मे पता चला की जीसी पैलेस के संचालक हरिश्चंद्र वर्मा जो होटल का मालिक है जो बाहर से लडकियों को बुलाकर ग्राहकों के हिसाब से प्रति व्यक्ति 200 से 500 रूपये लेकर के ग्राहकों को लड़किया उपलब्ध कराता था इन अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने आनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया, सीओ हरैया ने बताया की नेशनल हाईवे पर स्थिति सभी होटल टर लगातार छापेमारी की जायेगी और जो लोग इस धन्धे मे संलिप्त है उनको किसी भी कीमत पर छोडा नही जायेगा।







