गेहूं की बुआई शुरू होते ही खाद के लिए लगने लगीं किसानों की लंबी कतारें,,,,,,

Share this post

ब्रेकिंग बहराइच

 

गेहूं की बुआई शुरू होते ही खाद के लिए लगने लगीं किसानों की लंबी कतारें,,,,,,

गेहूं की बुआई शुरू होते ही खाद के लिए लगने लगीं किसानों की लंबी कतारें,,,,,,

चौकसाहार समिति पर खाद के लिए किसानों की लंबी कतारें और जुटी भारी भीड़, किसान परेशान,,,,,,,

 

सुबह चार बजे से लाइन में खड़े किसान फिर भी तमाम लोगों को नहीं मिल पाई खाद,,,,,,

 

किसानों का आरोप कि समिति का सचिव नदारद है और दलाल बेच रहे हैं खाद,,,,,,

 

किसानों ने कहा बुआई का समय निकल रहा है खाद न मिलने से खेत की तैयारी में समस्या,,,,,,

 

समिति पर खाद की कमी से मचा हड़कंप, किसानों में रोष व्याप्त,,,,,

 

किसानों ने प्रशासन से तत्काल पर्याप्त डीएपी और यूरिया की मांग की है,,,,,

 

किसानों ने कहा कि यदि जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे,,,,,

 

इस दौरान मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद रहा,,,,

 

बहराइच के खैरी घाट थाना इलाके के चौकसाहार समिति का मामला।।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन