महोबा के पनवाड़ी जखा गांव में आधा दर्जन घरों में चोरों का धावाः

Share this post

जनपद महोबा_

महोबा के पनवाड़ी जखा गांव में आधा दर्जन घरों में चोरों का धावाःमहोबा के पनवाड़ी जखा गांव में आधा दर्जन घरों में चोरों का धावाः

 

लाखों के जेवर, नकदी और बर्तन चोरी, पुलिस जुटी जांच में।

 

महोबा जनपद के एक गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन मकानों को निशाना बनाया। पीड़ित परिवारों की अनुपस्थिति में चोर तीन घरों से सोने-चांदी के आभूषण, तांबे-पीतल के बर्तन, दो बोरी ज्वार और नकदी ले गए। वहीं, अन्य तीन घरों में चोरों ने चोरी के इरादे से ताले तोड़े, लेकिन चोरी नहीं हो पाई। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

 

बता दें _पनवाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जखा निवासी फूल सिंह पुत्र गोविंदास के घर में चोरी उस समय हुई जब वह परिवार सहित अपने खेत पर गन्ने की खेती में व्यस्त थे। फूल सिंह के अनुसार, चोर उनके मकान का ताला तोड़कर कमरे में रखी 60 हजार रुपए की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण ले गए। गांव निवासी जयहिंद पुत्र रामेश्वर विश्वकर्मा के मकान में भी चोरी की घटना हुई। जयहिंद ने बताया कि वह परिवार सहित दूसरे मकान पर सो रहे थे, तभी चोरों ने उनके मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर दो बोरी ज्वार चुरा ली। इसी तरह, रिटायर्ड होमगार्ड रामगोपाल पुत्र लछीराम के घर से भी चोर एक एलसीडी, चांदी के आभूषण और पीतल-तांबे के बर्तन ले गए, जब वह अपने परिवार सहित खेतों पर थे। इसके अतिरिक्त, गांव निवासी रामकृपाल पुत्र धनीराम राजपूत, प्रेमचंद्र सोनी पुत्र शंकर लाल और दिनेश पुत्र माधव के मकानों में भी चोरी के इरादे से ताले तोड़े गए, लेकिन इन घरों से कोई सामान चोरी नहीं हुआ। घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक राजेंद्र यादव और उपनिरीक्षक रामकिशन यादव मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। चोरी की इन घटनाओं से ग्रामीण दहशत में हैं। उपनिरीक्षक रामकिशन यादव ने बताया कि अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन