डाक्टरों की लापरवाही से मरीज हुआ कैंसर का शिकार

Share this post

फतेहपुर न्यूज

डॉक्टरों की लापरवाही से हुआ कैंसर का पेशेंट ! पीड़ित

लोकेशन फतेहपुर

एक पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके जबड़े में दिक्कत थी जिसका इलाज आरके हॉस्पिटल अवंती बाई चौराहा फतेहपुर में पिछले पांच महीने से चल रहा था और अचानक एक दिन ऑपरेशन की बात आई और महज ब्लड जांच करवाकर ऑपरेशन किया गया जिससे उसको कैंसर हो गया ।जानकारी पीड़ित परिवार को तब हुआ जब इलाज में फायदा न पाकर आगरा में दिखाया ।

पीड़ित परिवार से मोटी रकम भी लिया गया और ऑपरेशन सरकारी डॉक्टर जो गाजीपुर सीएचसी में कार्यरत हैं उन्होंने ऐसी लापरवाही बरती केवल कुछ पैसों के लालच में उसको मौत के मुंह में ढकेला।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन