ब्रेकिंग फतेहपुर
जिले में स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही से एक और महिला की गई जान
जिला अस्पताल से सेटिंग कर निजी अस्पताल में मरीज को ले जा कर एडमिट कराने का लगा आरोप
कमीशन के चक्कर मे मकनपुर महोई गाँव निवासी प्रसूता की निजी अस्पताल में हुई मौत
आशा बहु ने पैसे के लालच में निजी अस्पताल में कराया भर्ती
गाँव की आशा बहू की सेटिंग का भी मामला आया सामने
इलाज में लापरवाही बरतने से हुई मौत का तीमारदारों ने निजी अस्पताल कर्मियों पर लगाया आरोप
सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस, परिजनों के लिए बयान
अस्पताल संचालक सत्ता का दबाव बना कर मामले को रफा-दफा करने में जुटा
सत्ता के दाम पर संचालित नर्सिंग होम के संचालक ने मृतिका के पीड़ित परिजनों को धमकाया पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप
अस्पताल में ऑपरेशन करने बाहर से आते हैं डॉक्टर अस्पताल के ही एक खास ने खोला अपना मुंह
स्वास्थ्य महकमे को जानकारी होने के बावजूद सेटिंग के चलते नजर अंदाज करते रहते हैं जिम्मेदार अधिकारी
बता दें घटना शहर के पक्का तालाब इलाके में स्थित जी डी मेडस्टार मल्टी स्पेसिलिटी अस्पताल की घटना







